भरमार बंदूक के साथ तीन युवक गिरफ्तार
बलरामपुर। विजय नगर चौकी पुलिस को एक बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने भरमार बंदूक के साथ तीन आरोपी को गिरफ्तार किया है। जानकारी के मुताबिक, कुछ दिन पहले इंदरपुर खोरी में ग्रामीण की गला काटकर हत्या कर दी गई थी। पुलिस मामले की गुत्थी सुलझाने में लगाई थी, उसी दौरान पुलिस को सूचना मिली की यहाँ पर कुछ लोग ऐसे भी है जिनके पास भरमार बंदूक है। पुलिस ने छापेमार कार्यवाही शुरू की और 3 आरोपियों को भरमार बंदूक के साथ गिरफ्तार कर लिया।