मुकेश गुप्ता से साढ़े पांच घंटे हुई पूछताछ

मुकेश गुप्ता से साढ़े पांच घंटे हुई पूछताछ

रायपुर। निलंबित पुलिस अफसर मुकेश गुप्ता से ईओडब्ल्यू में सघन पूछताछ गुरूवार को हुई लगभग साढ़े पांच घंटे तक पूछताछ के दौरान कई सवालों का वे गोलमोल जवाब देते रहे। जिससे उलझन बढ़ गई। हालांकि जांच टीम ने यह भी कहा है कि जरूरत पड़ी तो फिर बुलायेंगे। फोन टेपिंग मामले में उनसे लगातार पूछताछ चल रही है। उनसे 50 से ज्यादा सवाल किए गए। पूरी पूछताछ की वीडियोग्राफी भी करवायी गई है। हालांकि वे अपने वकील को लेकर गए थे लेकिन जवाब खुद दिया। पिछले पूछताछ की अपेक्षा कुछ नरम भी दिखे गुप्ता।

साढ़े पांच घंटे चली पूछताछ के बाद जब मुकेश गुप्ता ईओडब्ल्यू के दफ्तर से बाहर आए तो उनके वकील अमीन खान ने पत्रकारों के सवाल के जवाब में उल्टा सवाल करते हुए पूछा कि अंदर पूछताछ से जुड़ी एक एक जानकारी आप लोगों तक कैसे पहुँच रही थी? इससे कुछ देर के लिए माहौल गरमा गया। उधर ईओडब्ल्यू के आईजी जीपी सिंह ने कहा कि आज काफी लंबी पूछताछ हुई है. जो भी प्रश्न पूछे गए है उनके जवाब मिले हैं. बाकी सब इनविस्टगेशन का विषय है. अपराध क्रमांक छह पर बोले कि अभी इनवेस्टिगेशन के लिए अगर जरूरत और होगी तो दुबारा फिर से पूछताछ के लिए बुलाया जाएगा.

संबंधित समाचार

Leave a Comment

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.