ट्रेन की चपेट में आने से युवक की मौत
रायपुर। बीती रात ट्रेन की चपेट में आने से युवक की दर्दनाक मौत हो गई। मिली जानकारी के मुताबिक, मांढर देशी शराब दुकान के पास से युवक फाटक पार कर रहा था, उसी समय युवक ट्रेन की चपेट में आ गया जिससे उसकी घटनास्थल पर दर्दनाक मौत हो गई। घटना के बाद स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचित किया। पुलिस ने मौके पर पहुंच कर शव को कब्जे में लिया। युवक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।