अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस 21 को
रायपुर। प्रदेश में 21 जून को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पूरे उत्साह और उमंग से मनाया जाएगा। राज्य सरकार ने इस संबंध में तैयारी शुरू कर दी है। इस वर्ष आयोजन से लगभग 60 लाख लोगों को जोड़ने का लक्ष्य रखा गया है। इसके लिए प्रदेश में 19 जून तक राज्य स्तर से ग्राम पंचायत स्तर पर सामान्य योग अभ्यासक्रम के प्रशिक्षण द्वारा योग प्रशिक्षक तैयार किये जाएंगे। इस कड़ी की शुरूआत करते हुए आज 11 जून को राज्य संसाधन एवं पुनर्वास केन्द्र, माना कैम्प रायपुर में राज्य एवं जिला स्तरीय योग प्रशिक्षण प्रारंभ हुआ। यह प्रशिक्षण 14 जून तक चलेगा। प्रशिक्षण में सभी जिलों से प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया। राज्य स्तर पर प्रशिक्षित ये मास्टर ट्रेनर अपने-अपने जिले में प्रशिक्षण देंगे।