बुजुर्ग का घर तोड़ा तो दे दी विरोध में जान
धमतरी। अतिक्रमण की कार्रवाई से घर तोड़े जाने से क्षुब्ध एक आदिवासी महिला ने केरोसीन पीकर आत्महत्या कर ली। वहीं इस घटना के बाद से इलाके में सनसनी फैल गई है। छाती गांव में 8 जून को घास जमीन से अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई के लिए नायब तहसीलदार और कर्मचारी सहित तोड़दस्ता की टीम पहुंची हुई थी। घर तोड़ने से नाराज गांव की एक आदिवासी महिला हितामिन बाई कंवर ने अतिक्रमण का विरोध किया।
लेकिन टीम ने उनकी एक नहीं सुनी, जिसके बाद कार्रवाई से क्षुब्ध होकर महिला ने घर में रखे केरोसीन को पी ली। महिला की हालत बिगड़ता देख उसे कुरूद ले जाया गया। यहां तबियत बिगड़ने पर उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया था। जहां इलाज के दौरान महिला ने दम तोड़ दिया। परिजनों का कहना है कि वे घास जमीन पर तकरीबन 10 सालों से निवास कर रही हैं।
मामला कोर्ट में भी चल रहा है लेकिन हर बार उन्हें नोटिस भेजकर परेशान किया जा रहा था, जबकि गांव में 200 से ज्यादा परिवार आबादी जमीन पर कब्जा कर रह रहे हैं। उन पर कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है। परिजनो ने नायब तहसीलदार सहित अन्य कर्मचारियों के खिलाफ थाने में शिकायत दर्ज कराई है। वहीं प्रशासन न्यायालीन प्रक्रिया के तहत कार्रवाई किए जाने की बात कह रहा है।
