बार-बार पर्यावरणीय स्वीकृति का स्टील रि-रोलिंग एसोसिएशन ने किया विरोध
रायपुर। छत्तीसगढ़ स्टील रि-रोलिंग एसोसिएशन के बार-बार पर्यावरण की स्वीकृति लेने के प्रावधान को हटाने की मांग पर केंद्रीय पर्यावरण मंत्रालय मंथन कर रहा है। पर्यावरण मंत्रालय ने स्टील मिलों को पर्यावरणीय स्वीकृति की शर्तो को लेकर छत्तीसगढ़ रि -रोलिंग मिल एसोसिएशन ने एक ज्ञापन दिया था। इसे लेकर पर्यावरण विभाग की संयुक्त सचिव ऋचा शर्मा ने बताया कि उनकी मांग पर पर्यावरण मंत्रालय विचार कर रहा है। छत्तीसगढ़ रिरोलिंग मिल्स के अध्यक्ष अशोक सुराना ने बताया कि राज्य में 182 रि रोलिंग मिल्स, 125 मिनी स्टील प्लांट और कई छोटे स्पंज आयरन प्लांट हैं। पिछले चार सालों से पर्यावरणीय अनुमति लेने को लेकर आ रही समस्या से सभी स्टील प्लांट जूझ रहे हैं। कें्रदीय पर्यावरण मंत्रालय इसके लिए बार-बार दिल्ली बुलाता है। अब इस मामले में कें्रदीय मंत्रालय को फिर एक बार अनुरोध किया गया है। उन्होंने बताया कि ज्यादातर स्टील प्लांट में प्रदूषण नहीं होता। इसके बावजूद उन्हें परेशान करने कई तरह की शर्ते लगाई गई है।