लॉ यूनिवर्सिटी के ठेका कर्मी कर रहे हैं आंदोलन
रायपुर। हिदायतुल्लाह नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी के ठेका मजदूर बीते छह दिनों से बहाली को लेकर धरना-प्रदर्शन कर रहे हैं. मजदूरों का कहना है कि विश्वविद्यालय प्रशासन और नए ठेकेदार ने षड़यंत्र कर बिना वजह 45 मजदूरों को निकाल दिया है. निकाले गए मजदूरों की बहाली को लेकर धरना-प्रदर्शन किया जा रहा है. लेकिन छह दिन बाद भी विश्वविद्यालय प्रशासन ने उनकी सुध नहीं ली है. प्रदर्शनकारियों में शत-प्रतिशत महिला ठेका कर्मी हैं.