बिना अनुमति हुक्का बार चलने वाला गिरफ्तार
बलौदाबाजार। भाटापारा जयस्तंभ चौक स्थित चार्ली हॉटल के मालिक किशन किंगलानी को पुलिस ने बिना अनुमति के हुक्का बार चलाने के आरोप में गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी के पास से हुक्का और नशीले पदार्थ जप्त किए है। आरोपी किशन द्वारा अपने हॉटल के कमरे में अवैध रूप से हुक्का बार संचालित कर रहा था जिसकी सूचना लगातार पुलिस को मिल रही थी, जिसके बाद पुलिस ने हॉटल में छापामार कार्यवाही की।