चिटफंड कंपनी का फरार डायरेक्टर बंदी
कोरबा। लाखों की धोखाधड़ी कर फरार विनोदनी चिटफंड कंपनी के संचालक को कोरबा पुलिस ने नोएडा दिल्ली में धर दबोचा। रायपुर लाने के साथ उनके तीन साथियों की तलाश के लिए एक टीम ओडिशा रवाना की गई है। वर्ष 2014 में शारदा विहार रेलवे फाटक के पास एक आवास में विनोदनी चिटफंड कंपनी का संचालक धीरेन्द्र स्वाईं निवासी ओडिशा ने अपने सहयोगियों के साथ रीयल स्टेट के नाम से अपने कारोबार का जाल फैलाया। इस दौरान उसने लाखों की धोखाधड़ी कर कंपनी के कार्यालय में ताला लगाकर फरार हो गया। इस मामले में कोरबा निवासी दीपक यादव ने आरोपियों के विरूद्ध अपराध पंजीबद्ध कराया था। आरोपियों की लंबे समय से ओडिशा में तलाश की जा रही थी।
सूचना के आधार पर एक टीम नोएडा दिल्ली के लिए रवाना किया। कोरबा पुलिस की टीम नोएडा पहुंची तो यह जानकारी मिली कि विनोदनी चिटफंड का चीफ डायरेक्टर धीरेन्द्र स्वाईं नोएडा के सेक्टर 29 के महावीर अपार्टमेंट के भूतल में रह रहा है। जिसके यहां टीआई राकेश मिश्रा विद्युत ठेकेदार तथा हवलदार चक्रधर राठौर इलेक्ट्रीशियन बनकर पहुंचे। जबकि एएसआई राकेश गुप्ता एवं आरक्षक संतोष चौधरी सादे वेश में अगल-बगल उसकी निगरानी में लगे रहे। आवास में कालबेल बजाने पर जैसे ही चीफ डायरेक्टर धीरेन्द्र निकला उसे टीआई मिश्रा ने अपने सहयोगियों के साथ हिरासत में ले लिया। जिसे कोरबा लाया गया और उपरोक्त धारा अंतर्गत न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेजा जा रहा है। वहीं इस मामले में फरार उसके अन्य सहयोगियों क्रमश: हितेन्द्र स्वाईं, खीरो संंधू प्रधान तथा सांतनु घटक को पकडऩे एक टीम ओडिशा रवाना की जा रही है।