भिलाई के कागज व बोतल गोदाम में लगी भीषण आग
भिलाई। रविवार रात भिलाई स्थित कागज व बोतल गोदाम में भीषण आग लग गई। आगजनी से इलाके में अफरातफरी का माहौल फ़ैल गया। पुलिस व दमकल विभाग की टीम मौके पर पहुंची और कुछ देर के मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया गया। गोदाम में आग लगने का कारण अभी अज्ञात बताया जा रहा है। आग इतनी भीषण थी कि गोदाम का आधा से ज्यादा सामान जलकर खाक हो गया, पुलिस मामले की जाँच में जुटी है।