महाधिवक्ता विवाद पर सिंहदेव बोले – सीएम का विशेषाधिकार
अंबिकापुर। शुक्रवार दे रात कनक तिवारी की जगह सतीश चंद्र वर्मा के नियुक्ति आदेश जारी के बाद सियासी गलियारों में आरोप-प्रत्यारोप का दौर शुरू हो गया। एक ओर जहां भाजपा के नेताओं ने इसे संवैधानिक संकट करार दिया वहीं कांग्रेस नेताओं ने इसे मुख्यमंत्री का विशेषाधिकार बताया है।
स्वास्थ मंत्री टीएस सिंहदेव ने महाधिवक्ता मामले पर बयान देते हुए कहा है कि इससे अप्रिय स्थिति बनी है। कनक तिवारी जी इस्तीफा नहीं देने की बात कह रहे हैं। इसके पीछे उन्होंने कहा है कि मुख्यमंत्री ने किसी को पदस्थ किया है तो ये सीएम का विशेषाधिकार का मामला है। कांग्रेस की बैठक को लेकर श्री सिंहेदव ने कहा है कि चुनाव परिणाम की समीक्षा के साथ मंत्रियों और विधायकों के कार्यों की समीक्षा होगी साथ आने वाले समय में गठन को लेकर चर्चा हो सकती है।