हल्के बादलों से मिली गर्मी से थोड़ी राहत
रायपुर। नौतपा के आखिरी दिन धूप-छांव की स्थिति में शनिवार को हल्के बादल छाए रहे जिससे लोगों को भारी गर्मी से कुछ राहत मिली। मिलने लगी है। मौसम में यह बदलाव शुक्रवार शाम से देखा जा रहा है। मौसम वैज्ञानिक एचपी चंद्रा ने बताया कि उत्तर-पूर्व यूपी से उत्तर कर्नाटक, आंध्रप्रदेश तक ऊपरी हवा में चक्रवात बना हुआ है, जिससे यहां नमीयुक्त हवा आ रही है और हल्के बादल छाए हुए हैं, यह स्थिति फिलहाल दो दिन बनी रहेगी। इस दौरान तापमान 42 डिग्री के आसपास बना रहेगा। दो दिन बाद तापमान बढऩे के साथ भारी गर्मी फिर से शुरू हो जाएगी और तापमान 44-45 डिग्री तक पहुंच सकता है।
