महारानी अस्पताल का रिनोवेशन का कार्य शीघ्र होगा पूर्ण
जगदलपुर। महारानी अस्पताल का इन दिनों रिनोवेशन का काम चल रहा है। रिनेवेशन के साथ ही कैजुअल्टी यूनिट के साथ साथ मॉड्यूलर ओ.टी और सेमी मॉडलर ओ.टी का कार्य भी करवाया जा रहा है।
जगदलपुर शहर के लोगों को जल्द ही महारानी अस्पताल का अपग्रेडेड वर्जन देखने को मिलेगा, जिसमें कैजुअलिटी यूनिट में मॉड्यूलर ओ.टी सेमी मॉड्यूलर ओ.टी के साथ-साथ आईसीयू की व्यवस्था भी की जाएगी, साथ में कैजुअल्टी यूनिट के बगल में रेडियोलॉजी डिपार्टमेंट भी बन रहा है। वर्तमान में महारानी अस्पताल में 9 मेडिसिन विशेषज्ञ के साथ- साथ 13 मेडिकल ऑफिसर पदस्थ हैं द्य इनके साथ ही 46 नर्सिंग स्टाफ की देखरेख में मरीजों का इलाज किया जाता है। बता दें कि सफाई के लिए महारानी अस्पताल में 14 स्वीपर स्टॉफ़ की व्यवस्था गई है, इनके साथ 07 लैब टेक्नीशियन, 02 रेडियोग्राफर, 02 फॉर्म सिस्ट, 01 ड्रेसर, 02 लैब असिस्टेंट, 7 वार्ड बॉय के साथ 5 वार्ड आया पदस्थ है।