वांछित योग्यता नहीं होने के कारण भर्ती प्रक्रिया निरस्त
जांजगीर-चांपा। प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) के तहत जनपद स्तर पर विकासखण्ड समन्वयक के रिक्त संविदा पदों पर भर्ती के लिए 31 जनवरी 2019 को विज्ञापन जारी किया गया था। विज्ञापन के विरूद्ध पांच अभ्यर्थियों से आवेदन प्राप्त हुआ। किसी भी अभ्यर्थी का वांछित योग्यता नहीं होने के कारण भर्ती प्रक्रिया निरस्त कर दी गई है। विस्तृत जानकारी एचटीटीपी://जांजगीर-चांपा डॉट जीओव्हीडॉट पर अपलोड की गई है।