शराब दुकान को हटाने कब होगा आदेश?
रायपुर। अवन्ति नगर स्थित शराब दुकान आम लोगों के साथ ही स्कूली बच्चों के लिये परेशानी का सबब बनते जा रही है। स्थानीय निवासियों समेत इस क्षेत्र में स्थित स्कूल प्रबंधन ने भी इस शराब दुकान के संचालन पर कई बार आबकारी विभाग व मंत्री को आपत्ती जाहिर की लेकिन नतीजा सिफर रहा।
अवंति नगर मुख्य मार्ग पर स्थित शराब दुकान होने से यहां सें आने वाले जाने वालों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। यह बड़ी आबादी वाला क्षेत्र है जहां पर अनेक आवासी कालेनियों के अलावा अनेक स्कूल भी संचालित हो रहे हैं। स्थानीय निवासियों, कारोबारियों सहित सेंटजेवियर, आकांक्षा, रेहान, स्कूल प्रबंधन ने भी इस शराब दुकान को यहां से हटाने के लिये प्रशासन को ज्ञापन दिया लेकिन इसके बावजूद भी इस दिशा में अभी तक कोई पहल नहीं हुई है। लाभांडी, चंडी नगर, सूरज नगर के रहवासियों ने कहा कि मुख्य मार्ग में ही शराब दुकान होने की वजह से आये दिन यहां पर विवाद और लड़ाई-झगड़ा होने से महौल खराब हो गया है। लोगों ने अबकारी विभाग और जिला प्रशासन से मांग की है कि शीघ्र ही इस शराब दुकान को यहां से हटाया जाए। लोगों ने कहा है कि अगर प्रशासन इस दिशा में जल्द ही कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई तो आंदोलन छेड़ा जाएगा।
00 स्कूली बच्चों को हो रही परेशानी