9 थाना प्रभारियों का तबादला
जांजगीर-चांपा। जांजगीर चांपा जिले के 9 थाना प्रभारी का तबादला आदेश जारी हुआ है।अब्दुल शफीक खान बने सक्ती टीआई, मोतीलाल शर्मा बने बाराद्वार के थानाप्रभारी, देवेश सिंह राठौर,हसौद के थाना प्रभारी, राजेश श्रीवास्तव,थाना प्रभारी बम्हनीडीह, गणेश सिंह राजपूत थाना प्रभारी जैजैपुर, व्यास नारायण भारद्वाज,कंट्रोल रूम प्रभारी, शत्रुघन सिंह राजपूत,यातायात शाखा प्रभारी जांजगीर, कौशिल्या साहू,प्रभारी आईयूसीएडब्लयू,महिला परामर्श केंद्र तथा मनकराम कश्यप,रक्षित केंद्र जांजगीर।