जाति प्रमाण पत्र के लिए अब भटकना नहीं पड़ेगा
जगदलपुर। जाति प्रमाण पत्र के लिए अब भटकना नहीं पड़ेगा। सरकार ने जाति प्रमाण पत्र को सरलीकरण करने के लिए अब बच्चे के जन्म के साथ ही उसे जाति प्रमाण पत्र भी जारी कर देगी. बच्चे को यह जाति प्रमाण पत्र उसके पिता के पास जाति प्रमाण पत्र होने की स्थिति में ही जारी किया जाएगा. सरकार के इस फैसले से अनुसूचित जाति औऱ जनजाति वर्ग के लोगों को बड़ी राहत मिलेगी.इसके साथ ही सरकार ने स्थानीय स्तर पर ही बस्तर के युवाओं को सरकार रोजगार मुहैया कराने का बड़ा फैसला लिया है. सरकार ने बस्तर में कनिष्ठ कर्मचारी चयन बोर्ड गठन करने की घोषणा की है.