ओवरटेक कर रहे बाइक सवार की मौत
कोंडागांव। कोण्डागांव के नेशनल हाइवे पर सडक़ दुर्घटना में एक युवक की मौत हो गई। जानकारी के मुताबिक नेशनल हाइवे 30 पर राजधानी रायपुर की ओर से आ रही ट्रक और ट्रक को ओवरटेक कर रहे बाइक की टक्कर हो गई। जिसमें बाइक सवार युवक की मौत हो गई। खबर के अनुसार रायपुर से जगदलपुर जा रहे ट्रक एपी 16 टीई 5207 को एक बाइक सीजी 17 ई 7815 ने कोंडागांव के पास ओवरटेक करने की कोशिश की। जब युवक बाइक ओवरटेक कर रहा था तभी उसके गाड़ी के आगे एक मवेशी आ गया। जिससे गाड़ी का बैलेंस बिगड़ा और युवक जमींन पर गिर पड़ा और ट्रक की चपेट में आ गया । जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई। पुलिस को इस बात की सुचना मिलते ही वह मौके पर पहुंची है। पुलिस ने मर्ग कायम कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।