जिला जनदर्शन कार्यक्रम में प्राप्त आवेदन पत्रों पर हो रही है त्वरित कार्यवाही

जिला जनदर्शन कार्यक्रम में प्राप्त आवेदन पत्रों पर हो रही है त्वरित कार्यवाही

जांजगीर-चांपा। राज्य शासन की दिशा निर्देशों के अनुरूप लोगों की मांगों और समस्याओं के त्वरित निराकरण के लिए कलेक्टर श्री नीरज कुमार बनसोड़ की अध्यक्षता में जिला कलेक्टोरेट के सभाकक्ष में प्रति सप्ताह जिला जनदर्शन कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। आयोजित जनदर्शन कार्यक्रम में मांगों और समस्याओं के संबंध में दुरस्थ अंचलों से बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित होते हंै। इसी तारतम्य में विगत माह विकासखण्ड पामगढ़ के ग्राम झिलमिली के ग्रामीणों ने कलेक्टर के समक्ष उपस्थित होकर पेयजल हेतु नवीन नलकूप खनन एवं पावर पंप स्थापना की मांग की। जिस पर कलेक्टर श्री बनसोड़ ने जांच उपरांत नवीन नलकूप एवं पावर पंप की स्थापना का आश्वासन दिया था। जांच सही पाये जाने पर कलेक्टर के निर्देश पर लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के अधिकारियों ने त्वरित कार्यवाही करते हुए ग्राम झिलमिली में नवीन नलकूप एवं पावर पंप की स्थापना की गई। ग्राम झिलमिली में नवीन नलकूप एवं पावर पंप की स्थापना से ग्रामीणों को शुद्ध पेयजल प्राप्त हो रहा है। शुद्ध पेयजल प्राप्त होने से ग्रामीणों में हर्ष व्याप्त है। नवीन नलकूप एवं पावर पंप की स्थापना के लिए ग्रामीणों ने कलेक्टर श्री बनसोड़ के प्रति आभार व्यक्त किया है।

संबंधित समाचार

Leave a Comment

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.