आम तोड़ने पेड़ पर चढ़ा,गिरने से मौत
धमतरी। पेड़ से आम तोड़ रहे बालक की गिरने से मौत हो गई। घटना थाना गुरुर के पुरूर पंचायत की है जहां बालक पेड़ पर आम तोड़ने गया था लेकिन अचानक आंधी चली और पेड़ में लगे मधुमक्खी के छत्ते से मधुमखियाँ उड़ने लगी और बालक पर हमला कर दिया जिससे घबरा कर बालक ने पेड़ पर से अपना संतुलन खो दिया और नीचे गिर गया। इस घटना के बाद बालक को गंभीर चोटें आई थी ग्रामीणों द्वारा आनन-फानन में उसे जिला अस्पताल धमतरी लाया गया जहां उसकी मौत हो गई।
