रेखा नायर से चार घंटे पूछताछ

रेखा नायर से चार घंटे पूछताछ

रायपुर। आय से अधिक संपत्ति और फोन टैपिंग प्रकरण में आरोपी सुबेदार रेखा नायर बुधवार को ईओडब्ल्यू दफ्तर पहुंची। ईओडब्ल्यू की टीम ने उनसे केरल में जांच के दौरान जो संपत्ति का ब्योरा मिला है उस संबंध में लगभग चार घंटे पूछताछ की गई। पूछताछ के दौरान रेखा नायर के साथ उसके वकील भी मौजूद थे।

ईओडब्ल्यू सूत्रों के मुताबिक रेखा नायर की संपत्ति की पड़ताल के लिए दो टीम केरल गई थी। जांच टीम ने संपत्ति को लेकर कई अहम जानकारियां जुटाई है। त्रिवेन्द्रम की पॉस कॉलोनी में फ्लैट के साथ-साथ रबर फैक्ट्री में निवेश का पता चला है। रायपुर के नरदहा में फार्म हाऊस के साथ ही एमजीएम ट्रस्ट के खातों से नायर परिवार के खाते में राशि ट्रांसफर की भी जानकारी मिली है। ईओडब्ल्यू ने इन खातों के संबंध में पूछताछ की गई।

सूत्रों के अनुसार प्रकरण दर्ज होने के बाद रेखा नायर से अब तक विधिवत पूछताछ नहीं हो पाई थी। सिर्फ उनके मकान की तलाशी उनकी मौजूदगी में की गई थी। पहली बार उनसे बयान लिए गए। इसकी भी वीडियोग्राफी कराई गई है। रेखा नायर की शैक्षणिक योग्यता के साथ-साथ फोन टैपिंग को लेकर भी पूछताछ की जानकारी मिली है। फोन टैपिंग प्रकरण में कई अहम जानकारियां सामने आई है। यह भी पता चला है कि गृह विभाग की अनुमति से ज्यादा लोगों के फोन टेप किए गए। फोन टैपिंग के लिए अनुमति की जरूरत होती है, लेकिन नान और कुछ अन्य प्रकरणों में इस तथ्य को नजर अंदाज कर दिया गया।

संबंधित समाचार

Leave a Comment

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.