10 लाख का कफ सीरफ बरामद, आरोपी गिरफ्तार
बिलासपुर। नशे के खिलाफ पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है. पुलिस ने छापामार कर 55 पेटी (7200 नग बाटल) कोडीन युक्त प्रतिबंधित कप सीरफ बरामद किया. जब्त नशीली दवा का बाजार मूल्य 10 लाख रुपए बताई जा रही है. नशीली दवा के साथ कारोबार के मुख्य सरगना समेत 2 अन्य सप्लायर की गिरफ्तारी हुई है. इसके साथ ही माल परिवहन में प्रयुक्त एरटिगा कार जब्त की गई. विक्की जायसवाल, इंद्रजीत कौशिक, भूनेश सिंह राजपूत, संजय भास्कर को गिरफ्तार किया गया।