मोबाइल चोर गिरोह पकड़ाया
दन्तेवाड़ा। मोबाइल फोन की चोरी करने वाले गिरोह का पुलिस ने पर्दाफाश किया है। दंतेवाड़ा पुलिस ने शहर में सक्रिय मोबाइल चोर गिरोह के एक आरोपी को धर दबोचा। साथ ही आरोपी के पास से 5 चोरी के मोबाइल भी बरामद किया है जिसकी कीमत करीब 50 हजार रूपए है। पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक आरोपी महेंद्रजीत को चोरी के मोबाइल के साथ गिरफ्तार किया गया है। आरोपी जिले के गुमड़ा गांव का रहने वाला है। पुलिस गिरफ्तार आरोपी से पूछताछ कर रही है।