बेटे की चाहत में अपने ही कोख को किया कलंकित
जांजगीर चांपा। मामला जिले के हसौद थाना क्षेत्र के ग्राम अमौदा की है. आरोपी पति धनाराम मनहर पत्नी सीमा मनहर की बार-बार लड़की पैदा हो रही थी. जिसके लेकर पति ने पति लड़का पैदा हो इसके लिए दवाई भी पिलाया, लेकिन फिर से लड़की ही पैदा हुई. फिर पति पत्नी को प्रताडि़त करने लगा, जिससे तंग आकर पत्नी ने 3 साल की बच्ची कुमारी ग्रामी और 3 दिन की नवजात बच्ची को हत्या करने के नियत से घर के कुएं में फेंक दिया और खुद भी कुदने लगी, तो सास गुलाब बाई ने बचा लिया.
इसकी सूचना ग्रामीणों को लगी तो वो बच्चियों को कुएं से बाहर निकाला और अस्पताल में भर्ती करवाया, जहां बड़ी बच्ची को मृत घोषित कर दिया गया. वहीं छोटी बच्ची की इलाज के दौरान मौत हो गई. घटना की सूचना पुलिस को लगी तो पुलिस ने आरोपी पति धनाराम मनहर औऱ पत्नी सीमा मनहर को गिरफ्तार कर लिया है.