सड़क हादसे में एक की मौत,दो गंभीर
बलौदाबाजार। ग्राम अमेरा के पास दो वाहनों के बीच जोरदार टक्कर हुई है जिसमें टे्रलर के ड्राइवर की मौके पर ही मौत हो गई .वहीं दो लोग गंभीर रूप से घायल हो हुए हैं.
आसपास के लोगों द्वारा मौके पर इसकी सूचना पलारी पुलिस को दी गई. पुलिस ने घायलों को अस्पताल पहुंचाया है और ड्राइवर के शव को पोष्टमार्टम के लिए भिजवाया है.घायलो की हालत गंभीर देखते हुए उसे तुरंत रायपुर रिफर किया गया है. पलारी थाना निरीक्षक के अनुसार बलौदाबाजार की ओर से लोहे से भरे आ रहे टे्रेलर व रायपुर की ओर से कोयला भरकर बलौदाबाजार की ओर जा रहो टे्रलर के बीच भिडंत हो गई.