जंगल से 610 लीटर महुआ शराब जब्त, 2 गिरफ्तार
धमतरी। मगरलोड पुलिस ने रविवार को अवैध शराब कारोबारियों पर बड़ी कार्रवाई की है। ग्राम बोदलबाहरा के जंगल से 610 लीटर महुआ शराब जब्त कर 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया। पुलिस को क्षेत्र में महुआ शराब की बिक्री होने की शिकायत मिल रही थी। मगरलोड टीआई मकला पुसाम सुबह 10 बजे दल-बल के साथ मौके पर रवाना हुई। पुलिस ने दबिश देकर महुआ शराब बनाते हुए हुमन चमरू राम कमार को पकड़ लिया। साथ ही महुआ का 5 क्विंटल कच्ची शराब भी जब्त की। जिसे नाले में बहाकर नष्ट किया गया।