वनवे हटाने बुलडोजर पर चढ़े विधायक कुलदीप जुनेजा

वनवे हटाने बुलडोजर पर चढ़े विधायक कुलदीप जुनेजा

रायपुर। आम आदमी से हमेशा सारोकार रखने वाले कांग्रेस विधायक कुलदीप जुनेजा सोमवार को बुलडोजर पर चढ़कर वन वे हटाते नजर आए। शंकरनगर रोड पर वनवे होने के कारण आमलोगों को परेशानियों का समना करना पड़ता है। इस परेशानी से जब श्री जुनेजा रूबरू हुए तो खुद ब खुद बुलडोजर पर चढ़कर वन वे हटवाने लगे।

शंकर नगर रोड पर ट्रैफिक वन वे होने की वजह से जाम की स्थिति होती है इससे आमलोगों को परेशानी उठानी पड़ रही है। जाम से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो जाता है और जाम की समस्या रहती है। दो दिन पहले ही शंकर नगर रोड पर वन वे बनाया गया है।

वन वे हटवाने पहुंचे उत्तर विधायक कुलदीप जुनेजा ने कहा कि मैं यहां पर विरोध करने नही आया हुं। वन वे के कारण आम लोगो को परेशानी हो रही थी लोगो ने मुझे इस संबंध में अवगत भी कराया था। यातायात एएसपी और डीएसपी को फोन कर मैंने बुलाकर निर्देश दिया कि वन वे को हटाया जाए.

यातायात एएसपी एम आर मंडावी ने कहा कि रोड को स्टेट रोड ऑथरिटी द्वारा बंद किया गया था चूंकि उनके प्लान में ये चीजें आयी थी तो उन्होंने बंद किया था। इससे ट्रैफिक व्यवस्था अच्छी हो गई थी लेकिन विरोध है इसलिए फिलहाल निर्णय लिया गया है कि इसे हटाया जाए. इसके बाद विचार करके इसको बेहतर ढंग से करने का प्रयास किया जाएगा।

संबंधित समाचार

Leave a Comment

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.