महिला की सिर कुचली लाश मिली
भिलाई। जामुल थाना अंतर्गत फौजीनगर के नाले में एक महिला की सिर कुचली लाश मिलने से सनसनी फैल गई। जामुल थाने से मिली जानकारी के अनुसार आज सुबह किसी ने फोन पर सूचना दी कि फौजीनगर के पास स्थित नाले में किसी महिला की सिर कुचली लाश कंबल से लिपटी पडी हुई है। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंचकर शव का मुआयना किया। महिला की पहचान छिपाने के लिए उसके चेहरे को किसी ने बुरी तरह से कुचल दिया है। महिला की उम्र 28 से 30 साल के आसपास बताई जा रही है, कद काठी से महिला सामान्य परिवार की लग रही है। पुलिस ने शव की शिनाख्ती करवाने का प्रयास किया मगर कोई सफलता नहीं मिली। पुलिस ने लाश को शव विच्छेन गृह भिजवाकर मामले की जांच प्रारंभ कर दी है।