नकली पुलिस बनकर ठगी,3 गिरफ्तार
भिलाई। स्वयं को पुलिस अधिकारी बताकर तीन लोगों ने महिला से दो लाख रुपए की ठगी कर ली। मामला कवर्धा जिले के बोड़ला थाना अंतर्गत ग्राम पोड़ीटोला का है। पुलिस ने जुबेदा पति अब्दुल सत्तार की रिपोर्ट और जांच में शिकायत सही पाए जाने तीन आरोपियों के खिलाफ धारा 420, 34 के तहत मामला दर्ज कर लिया है।
आरोपी संजय वासवानी निवासी खुर्सीपार भिलाई ने खुद को क्राइम ब्रांच इंस्पेक्टर भिलाई और एक साथी अंसारी को बिलासपुर का टीआई बताया था। तीसरे युवक आकाश मानिकपुरी ग्राम भाठापारा ने भी दोनों को ठगी में साथ दिया। तीनों ने प्रार्थिया के लड़के को सरकारी नौकरी लगाने का झांसा दिया और दो लाख रुपए की ठगी की। मामला जून-जुलाई 2017 का है।
जानकारी के अनुसार ग्राम भाठापारा निवासी आकाश मानिकपुरी गन्ना की खेती करता है। खेतीबाड़ी के सिलसिले में अक्सर आवेदिका के ग्राम पोड़ीटोल आने जाने से पहचान हो गई। आकाश द्वारा महिला के लड़के इरफान खान आठवीं पास को कलेक्टर ऑफिस में ड्राइवर की सरकारी नौकरी लगाने की बात कही। उसने कहा कि संजय और अंसारी से अच्छी जान पहचान है। उनके माध्यम से कई लोगों को नौकरी दिला चुका हूं। तुम्हारे लड़के को भी नौकरी लगवा दूंगा। दो लाख रुपए देने पर नौकरी लगाने की बात पक्की हुई।
महिला आरोपियों के झांसे में आ गई। महिला ने उसी माह 20 हजार रुपए दिए। शेष रकम एक लाख 80 हजार रुपए एक माह बाद देने की बात कही। रकम की व्यवस्था होने पर ठगों ने प्रार्थिया को रायपुर पचपेडी नाका के पास वर्कशॉप में बुलाया। वहां वह अपने दामाद अब्दुल वहिद कुरैशी को सारी बातें बताकर एक लाख 80 हजार रुपए दे दी। दामाद कुरैशी ने रकम संजय वासवानी को दिया जहां पर आकाश और अंसारी साहब भी मौजूद थे। छह माह में भी नौकरी नहीं लगने और रकम वापस मांगने पर आरोपियों ने बातचीत बंद कर दी। इसके बाद प्रार्थिया ने इसकी शिकायत पुलिस से की जिसकी जांच के बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है।