लोन के चक्कर में व्यापारी हुआ लाखों की ठगी का शिकार
रायपुर। लोग सतर्कता नहीं बरत रहे हैं और ठगी का शिकार हो रहे हैं. ताजा मामला राजधानी के पंडरी थाना से निकलकर सामने आया है. जहां लोन दिलाने के नाम पर ठगी की गई है.पुलिस के मुताबिक पार्थी व्यापारी आयश अग्रवाल ने पंडरी थाने में शिकायत दर्ज करवाई है कि उसके साथ डेयरी प्रोजेक्ट के लिए 25 करोड़ की लोन दिलाने के नाम पर लाखों रुपए की धोखाधड़ी हुई है. आयश अग्रवाल एल्युमिनियम और यूपीवीसी का व्यापार करता है. पीडि़त ने कहा कि आरोपी मुकेश पांडे और गिरिराज सिंह पूरन पश्चिम कृषि प्राइवेट लिमिटेड के डायरेक्टर है.
रायपुर का व्यापारी अहमदाबाद गया हुआ था. तभी आरोपियों के संपर्क में आ गया. उस दौरान आरोपियों ने इसे डेयरी प्रोजेक्ट के लिए लोन दिलाने के नाम पर 2 किश्त में 30 लाख रुपए अपने खाते में जमा करा लिया.पैसे देने के बाद भी लोन नहीं दिलाया. दोनों आरोपी दिल्ली के रहने वाले है. पंडरी थाना पुलिस मामले की जांच कर आरोपियों को जल्द गिरफ्तार करने की बात कह रही है।