ग्रामोद्योग में रोजगार की व्यापक संभावनाएं – गुरू रूद्रकुमार
रायपुर। ग्रामोद्योग मंत्री गुरू रूद्रकुमार ने अपने विभाग की समीक्षा बैठक में अधिकारियों से प्रदेश में चल रही ग्रामोद्योग से जुड़ी गतिविधियों की विस्तृत जानकारी ली। उन्होंने कहा कि हस्तशिल्प, हाथकरघा, रेशम कृमिपालन आदि ग्रामोद्योग की ऐसी गतिविधियां हैं, जिनमें ग्रामीणों के लिए रोजगार की अच्छी और व्यापक संभावनाएं हैं। इसके साथ ही प्रदेश के परम्परागत हस्तशिल्प के विकास से शिल्पकारों को अच्छा बाजार और पर्याप्त रोजगार मिल सकता है।
रूद्रकुमार ने इस दिशा में कार्ययोजना बनाकर प्रस्तुत करने के भी निर्देश दिए। उन्होंने विभागीय सेटअप की जानकारी ली और कहा कि रिक्त पदों की पूर्ति के लिए नियमानुसार कार्रवाई सुनिश्चित की जाए। ग्रामोद्योग मंत्री ने प्रदेश के हस्तशिल्प की कलाकृतियों की बिक्री के लिए संचालित एम्पोरियमों की संख्या बढ़ाने के भी निर्देश दिए। श्री रूद्रकुमार ने बैठक में छत्तीसगढ़ राज्य हाथकरघा सहकारी संघ, छत्तीसगढ़ हस्तशिल्प विकास बोर्ड, माटीकला विकास बोर्ड और छत्तीसगढ़ खादी तथा ग्रामोद्योग बोर्ड द्वारा संचालित योजनाओं के बारे में अधिकारियों से विस्तृत जानकारी ली। अटलनगर विकास प्राधिकरण के सभाकक्ष में आयोजित समीक्षा बैठक में ग्रामोद्योग विभाग के सचिव श्री हेमंत पहारे, संचालक एवं एम.डी. श्री नीलम नामदेव एक्का, श्री सुधाकर खलखो, एम.डी. माटी कला बोर्ड श्री आलोक अवस्थी, एम.डी. खादी एवं ग्रामोद्योग बोर्ड सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित थे।
00 ग्रामोद्योग मंत्री ने की विभागीय योजनाओं की समीक्षा