देर रात रायपुरा के डेयरी में तोड़फोड़
रायपुर। शहर के आउटर रायपुरा इलाके में एक डेयरी में शनिवार देर रात 100 से ज्यादा लोगों ने घुसकर जमकर उत्पात मचाया। लोगों ने मजदूरों के बारे में जानकारी लेकर उनसे जमकर मारपीट की। सारे सामान टीवी, फ्रिज, एलईडी सबको तोड़ दिया। आधे घंटे तक उत्पात मचाने के बाद पुलिस के आने से पहले बदमाश फरार हो गए। घटना की फूटेज सीसीटीवी में कैद हो गई है इसलिए पुलिस डेयरी संचालक से पूछताछ कर संभावितों के नाम पूछ रही है।
इतना ही नहीं अज्ञात उपद्रवियों ने वहां के गाय-भैंसों को खोलकर खदेड़ दिया। डेयरी संचालकों के मुताबिक अज्ञात हमलावर बाहरी हो कहकर डेरियां खाली करने की बात कर रहे थे।इसके साथ ही शरारती उपद्रवियों ने घर में रखें सामानों और वहां खड़ी गाडि़यों में जमकर तोड़फोड़ की और वहां मौजूद लोगों को लाठी डंडों से बेदम पिटाई भी की।फिलहाल पुलिस ने विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज तो कर लिया लेकिन अभी तक वारदात में शामिल लोगों में से किसी की शिनाख्त नहीं हो पाई है। पुलिस यह मानकर चल रही है कि उक्त डेयरी के संचालन से किसी और डेयरी संचालक का धंधा प्रभावित हो रहा होगा इसलिए सुनियोजित तरीके से डराने धमकाने के नाम पर उक्त घटना को अंजाम दिया गया है।