जयस्तंभ चौक शिला पट्टिका के साथ शरारत,निगम ने कराया दुरूस्त
रायपुर। शरारती तत्व अपनी ओछी हरकतो से बाज नहीं आ रहे हैं यहां तक कि उन्होने राजधानी के मध्य स्थित जय स्तंभ चौक लगे शिलालेख तक को नहीं छोड़ा। पीतल के सुनहरे अक्षरों में लिखित जयस्तंभ को ठीक कर नया लगा दिया गया है। गत दिवस कुछ अज्ञात शरारती तत्वों ने इसे क्षतिग्रस्त कर नुकसान पहुंचा दिया था। नगर निगम आयुक्त शिव अनंत तायल के संज्ञान में आते ही उन्होंने अपने अधिकारियों से इसे तत्काल ठीक करने हेतु निर्देशित किया। आज ही नगर निगम ने इसे तत्काल दुरुस्त भी कर दिया है। नगर निगम इस तरह परिसंपत्तियों को नुकसान पहुंचाने की घटना को गंभीरता से लेते हुए शरारती तत्वों के खिलाफ पुलिस में शिकायत भी कर रहा है।