दंतेवाड़ा-चित्रकोट उपचुनाव अक्टूबर में संभव
रायपुर। बस्तर लोकसभा सीट के दो विधानसभा सीट पर उपचुनाव तय है संभवत: एक साथ यह चुनाव अक्टूबर में हो सकते हैं। दरअसल दंतेवाड़ा भाजपा विधायक भीमा मंडावी की नक्सलियों ने हत्या कर दी थी। इस बीच लोकसभा में कांग्रेस ने चित्रकोट विधायक दीपक बैज को प्रत्याशी बना दिया और वे चुनाव भी जीत गए हैं। ऐसे में पन्द्रह दिन के भीतर उन्हे विधायक पद से इस्तीफा देना पड़ेगा। प्रदेश की कश्मकश भरी राजनीति में एक बार भाजपा-कांग्रेस को इस चुनाव में अग्नि परीक्षा देनी पड़ेगी।
भीमा मंडावी की पत्नी को भाजपा प्रत्याशी इसलिए बना सकती है कि सहानुभूति वोट के सहारे वह आसानी से चुनाव जीत जायेगी। लेकिन मोदी लहर के बाद भी जिस अंदाज में दीपक बैज ने लोकसभा चुनाव जीता है,मतलब यहां की जनता ने कांग्रेस के पक्ष में वोट किया है। आयोग भी चाहेगा कि दोनों ही सीटों पर एक साथ चुनाव हों। लोकसभा चुनाव में बैज अपने विधानसभा चित्रकोट से तो बढ़त पाया था लेकिन दंतेवाड़ा सीट से करीब 6 हजार मतों से पीछे रह गया। इस लिहाज से चुनाव काफी महत्वपूर्ण होगा।
