पांच माह बाद भाजपा कार्यालय में लौटी खुशी
रायपुर। लोकसभा चुनाव में एक बार फिर छत्तीसगढ़ भाजपा ने इतिहास दोहराया है। शानदार जीत के बाद विधानसभा चुनाव के दौरान पांच माह पहले मिली हार का गम भूल गए। आतिशबाजी ढोल धमाल और मिठाईयों के साथ फूलों की बारिश से भाजपा कार्याल्य एकात्म परिसर पूरी तरह गुलजार रहा। सारे नेता मौजूद थे। पूर्व मुख्यमंत्री डा.रमनसिंह,नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक,भाजपाप्रदेश अध्यक्ष विक्रम उसेंडी,पूर्व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल व अन्य नेता मौजूद थे। इन पार्टी नेताओं का कार्यालय पहुंचने पर पूर्व मंत्री राजेश मूणत व जिला अध्यक्ष राजीव अग्रवाल के नेतृत्व में गर्मजोशी से स्वागत किया गया। झंडों और मोदी के मुखौटों सहित पार्टी का दफ्तर खुशी से झूम रहा था। भीतर सभागृह में बड़ा सा टीवी स्क्रीन लगाकर कार्यकर्ता मोदी और भाजपा की जीत का नजारा देख रहे थे।