पांच साल बनाम पांच माह का जनता ने दे दिया जबाव – बृजमोहन
रायपुर। पूर्व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने भाजपा की ऐतिहासिक जीत पर बड़ी प्रतिक्रिया दी,उन्होने कहा है कि पांच साल बनाम पांच माह का जवाब मांगने वाली छत्तीसगढ़ सरकार को जनता ने जवाब दे दिया है। जनता ने धर्म निभा दिया और भाजपा ने बता दिया कि सरकार चलाना आता है। मोदी और शाह के नेतृत्व में मिली पार्टी की जीत कार्यकर्ताओं की जीत है।