नेशनल स्क्वैश चैम्पियनशिप में वंश को ब्रांज मेडल
रायपुर। छत्तीसगढ़ के वंश चंद्राकर ने स्क्वैश रैकेट फेडरेशन ऑफ इंडिया द्वारा आयोजित सिंगल स्टार नेशनल स्क्वैश चैम्पियनशिप स्प्रीटो ओपन थाने क्लब महाराष्ट्र में ब्रांज मेडल जीत कर राज्य का मान बढ़ाया। वर्ष-2016 से खेल की शुरूआत करने वाले वंश तीन वर्षों में अपनी मेहनत व प्रशिक्षकों के मार्गदर्शन से पहले बालक अंडर 11 वर्ग में इंडिया टॉप 10 में जगह बनाने में कामयाब रहे। वंश ने बालक अंडर 13 वर्ग में नेशनल प्रतियोगिता में तृतीय स्थान प्राप्त किया।