मुख्यमंत्री ने पूर्व विधायक डॉ. कल्पना परूलेकर के निधन पर शोक प्रकट किया
रायपुर। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने मध्यप्रदेश की पूर्व विधायक डॉ. कल्पना परूलेकर के निधन पर शोक प्रकट किया है और उन्हें विनम्र श्रद्धांजलि दी है। श्री बघेल ने उनके शोक-संतप्त परिवार के प्रति संवेदना प्रकट की है और दिवंगत आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की है। ज्ञातव्य है कि डॉ. कल्पना परूलेकर वर्ष 1998 और वर्ष 2008 में मध्यप्रदेश के माहिदपुर से विधायक निर्वाचित हुई थीं। उनका आज इंदौर के एक प्राइवेट अस्पताल में निधन हो गया।