एएसआई ने किया साली से रेप,पत्नी पहुंची थाने
रायपुर। वर्दी को ही नहीं बल्कि मानवीय रिश्तों को भी कलंकित किया है एएसआई ने जिसने अपनी साली की ही अस्मत लूट ली। मामला राजधानी का ही है और जानकारी लाने शिकायत लेकर खुद एएसआई की पत्नी थाने पहुंची तो हडकंप मच गया लेकिन कानून के दायरे में तो सभी समान है। मामलें में पुलिस ने अपराध दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है।
आरोपी एएसआई का नाम राजेन्द्र बर्मन है जो ट्रैफिक पुलिस में पदस्थ है। आरोपी की पत्नी भी नौकरी करती हैं, इसलिए उसने अपनी बहन को अपने बच्चों की देख-रेख के लिए घर में बुला रखा था। पीडि़ता एएसआई की पत्नी की ममेरी बहन हैं। आरोपी एएसआई जब भी घर पर कोई नहीं रहता था तब वह अपनी साली से जबरदस्ती संबंध बनाता था। 12 मई की सुबह आरोपी की पत्नी ने अपने पति को ममेरी बहन के साथ आपत्तिजनक हालात में देखा। पीडि़ता ने अपनी बहन को बताया कि राजेन्द्र कई सालों से उसके साथ बलात्कार कर रहा है जब भी पीडि़ता इसका विरोध करती तो वो उसे बदनाम करने की धमकी देता था। बदनामी के डर से ही पीडि़ता ने इस बारे में किसी को कुछ भी नहीं बताया था।आरोपी एएसआई की पत्नी ने पहले अपने घर वालों को इस बारे में जानकारी दी। उसके बाद आज इस मामले एएसआई की पत्नी ने पीडि़ता के साथ डीडी नगर थाने में रिपोर्ट दर्ज करायी है। इस पूरे मामले में डीडी नगर टीआई अरूण मेश्राम ने बताया कि आरोपी एएसआई के खिलाफ 376 के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है। घटना के बाद से ही आरोपी फरार हैं।