2 स्थायी वारंटी नक्सलियों ने किया आत्मसमर्पण
सुकमा। नक्सल उन्मूलन अभियान के तहत छत्तीसगढ़ शासन के पुनर्वास योजना के प्रचार प्रसार से प्रभावित होकर 2 स्थायी वारंटी नक्सलियों ने पुलिस के सामने आत्मसमर्पण किया। नक्सलियों के नाम मडकम मुड़ा और पोड़ीयाम रामा है, दोनों ही जन्मिलिशिया सदस्य है। नक्सलियों ने थाना प्रभारी दोरन पाल एवं थाना पोलमपल्ली स्टाफ के सामने बिना हत्यारों के आत्मसमर्पण किया।