वायदा खिलाफी करने वाले गुनाह छुपाने बना रहे जांच कमेटी – कांग्रेस
रायपुर। भारतीय जनतापार्टी द्वारा किसानों को वस्तुस्थिति जानने के लिये जांच कमेटी बनाये जाने पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुये प्रदेश कांग्रेस के मुख्य प्रवक्ता सुशील आनंद शुक्ला ने कहा कि जिनके राज में किसानों के साथ धोखाधड़ी और ठगी हुई वे लोग अपनी नाकामियों को छुपाने अब जांच कमेटी बनाने की नौटंकी कर रहे है। रमन राज में किसानों के साथ किये गये धोखे और ठगी का प्रायश्चित का दिखावा करने भाजपा जांच का ढोंग रच रही है। जब कुछ करने की स्थिति में थे तब तो कुछ किया नहीं सिवाय धोखा और वायदा खिलाफी के। किसानों से ठगी के जितने भी प्रकरण सामने आ रहे है वह सभी रमन सरकार के 15 सालों के है। उनकी वसूली प्रक्रिया भी अदालतों में पूर्ववर्ती भाजपा सरकार के समय से चल रही है। बस्तर के किसानों ही नहीं भाजपा को प्रदेश भर के लिये अलग-अलग कमेटियां बना कर जांच करवानी चाहिये कि 15 सालों में प्रदेश के कुल कितने किसान भाजपा के राज में ठगी के शिकार हुये थे। भारतीय जनता पार्टी के शासनकाल में किसानों को ड्रिप एरीगेशन, स्प्रिंकलर सिस्टम और शेड आदि के नाम पर ठगी और फर्जी लोन का एक बड़ा षड़यंत्र चल रहा था। तत्कालीन सत्तारूढ़ दल के लोगों का संरक्षण इन ठगों को मिला हुआ था। किसानों की जानकारियों के बिना उनके नाम से लाखों रू. का ऋण बैंको से निकाल लिया गया।