10 वीं में मिला कम अंक,छात्रा ने कर ली खुदकुशी
भिलाई। स्कूली छात्र-छात्राओं पर अधिक अंक लाने का कितना दबाव है इसका अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि वे खुदकुशी जैसे घातक कदम तक उठाने लगे हैं। ऐसी ही एक मामला सामने आया है जब बीएसपी स्कूल की छात्रा और जिम्नास्टिक की नेशनल प्लेयर समीरा खान ने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। नतीजे घोषित होने के बाद से ही छात्रा निराश थी। भिलाई भट्टी थाना प्रभारी विजय ठाकुर ने बताया कि सेक्टर-4 निवासी बीएसपी कर्मी सलीम खान की बेटी समीरा खान कक्षा दसवीं में बीएसपी हायर सेकंडरी स्कूल में पढ़ती थी। वह पढऩे में होशियार थी, लेकिन 10 वीं बोर्ड की परीक्षा में 55 प्रतिशत अंक आने से वह काफी व्यथित हो गई थी। आधी रात को गैरेज का ताला खोलकर वहां गई और लोहे के एंगल में दुप्पटे से फांसी का फंदा बनाकर लटक गई। घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंचकर मर्ग कायम कर जांच शुरु कर दी है।