सक्षम प्राधिकारी नियुक्त
मुंगेली। भारत सरकार कार्मिक लोक शिकायत एवं पेंशन मंत्रालय आर्थिक एवं प्रशिक्षण विभाग के कार्यालय द्वारा भारत सरकार के अंतर्गत लोक पदों एवं सेवाओं में तथा शैक्षणिक संस्थाओं में प्रवेश में आर्थिक रूप से कमजोर वर्गो के लिए 10 प्रतिशत आरक्षण प्रावधानित किया गया है। छत्तीसगढ़ राज्य में आर्थिक रूप से कमजोर व्यक्तियों को भारत सरकार द्वारा निर्धारित प्रारूप में आय एवं संपत्ति का प्रमाण पत्र जारी करने हेतु अनुविभागीय अधिकारी राजस्व एवं तहसीलदार को सक्षम प्राधिकारी नियुक्त किया गया है। उक्त कार्यालय के ज्ञापन 31 जनवरी 2019 के एनेक्जर-1 में आर्थिक रूप से कमजोर वर्गो के लिए जारी किये जाने वाले प्रमाण पत्र का प्रारूप निर्धारित है।