कलेक्टर की अध्यक्षता में जीवनदीप कार्यकारिणी समिति की बैठक

कलेक्टर की अध्यक्षता में जीवनदीप कार्यकारिणी समिति की बैठक

मुंगेली। कलेक्टर डॉ. सर्वेश्वर नरेंद्र भुरे की अध्यक्षता में गुरूवार को शासकीय जिला चिकित्सालय मुंगेली के सभाकक्ष में जीवनदीप कार्यकारिणी समिति की बैठक आयोजित की गई। उन्होने जिला चिकित्सालय के अपूर्ण कार्य को 30 मई तक पूरा कराने सीजीएमसी के प्रबंधक को निर्देश दिये। जिला चिकित्सालय के टायलेट में कमोड सीट को बदलकर इंडियन टायलेट सीट, दरवाजा एवं एक्झास्ट फेन लगवाने हेतु चर्चा की गई। ओव्हर हैड टेंक के पाईपलाइन का नवीनीकरण कार्य हेतु लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के कार्यपालन अभियंता को आवश्यक निर्देश दिये गये। उन्होने कायाकल्प के तहत फाल सीलिंग का रिपेयरिंग, ईटीपी बनवाने के लिए कहा। उन्होने सिविल सर्जन सह अस्पताल अधीक्षक से कहा कि बाह्य रोगियों की संख्या बढ़ाने का हर संभव प्रयास करें।

कलेक्टर डॉ. भुरे ने लैब में रक्त जांच में प्रगति कम पाये जाने पर लैब कक्ष के तकनीकी सहायकों को चेतावनी देते हुए कहा कि काम में सुधार लायें तथा प्रभारी अधिकारी डॉ. कंवर को सख्त निर्देश दिये। उन्होने पोषण पुनर्वास केंद्र में बेड की संख्या बढ़ाने के भी निर्देश दिये, ताकि अधिक कुपोषित बच्चे लाभान्वित हो सके। उन्होने स्पष्ट किया कि बायोमेडिकल कमरा, शेड निर्माण नरेगा एवं हॉस्पीटल फंड से बनवायें। जीवनदीप समिति की बैठक में बताया गया कि ऑपरेशन कक्ष में ओटी टेबल, शैडोलेस लेम्प एवं नया शव विच्छेदन गृह में विद्युत कनेक्शन लग गया है। बैठक में बताया गया कि 1 अप्रैल 2018 से 31 मार्च 2019 तक 16 लाख 28 हजार 219 रूपए जीवनदीप समिति को सेवा शुल्क की प्राप्ति हुई है। जिसमें 13 लाख 86 हजार 643 रूपए सफाई कार्य, सामान क्रय, बिजली, पानी सुधार एवं जेडीएस मानदेय में व्यय किया गया है।

संबंधित समाचार

Leave a Comment

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.