फोरम ऑफ रेरा रेग्युलेटर के गठन की तैयारी
रायपुर। आवासीय प्रोजेक्ट में और पारदर्शिता लाने के लिए राष्ट्रीय स्तर पर फोरम ऑफ रेरा रेग्युलेटर के गठन की तैयारी है। इससे सभी रेरा रेग्युलेटर एक-दूसरे से लिंक हो जाएंगे। बड़ा फायदा यह है कि न सिर्फ राज्यों में चल रहे आवासीय प्रोजेक्ट की जानकारी होगी, बल्कि बिल्डरों के कामकाज पर भी निगाह रखी जा सकेगी।
पिछले दिनों दिल्ली में देशभर के रेरा के रेग्युलेटरों का कॉन्फ्रेंस आयोजित किया गया। इसमें एक-दूसरे के यहां की आवासीय गतिविधियों पर चर्चा की गई। साथ ही रेरा के जरिए उपभोक्ताओं को राहत पहुंचाने के प्रयासों की भी समीक्षा की गई। कॉन्फ्रेंस में छत्तीसगढ़ के रेरा के चेयरमैन विवेक ढांड ने शिरकत की थी। रेरा के गठन के बाद फैसलों के क्रियान्वयन में आ रही दिक्कतों पर विस्तार से चर्चा हुई। साथ ही इसे और प्रभावी बनाने पर विचार विमर्श किया गया। केंद्रीय विद्युत नियामक आयोग की तर्ज पर फोरम ऑफ रेरा रेग्युलेटर के गठन पर भी चर्चा हुई। चूंकि केंद्रीय विद्युत नियामक आयोग के गठन का प्रावधान एक्ट में था, लेकिन फोरम ऑफ रेरा रेग्युलेटर का गठन कंपनी या फिर सोसायटी एक्ट में करने का विचार चल रहा है। इसमें केंद्र सरकार के प्रतिनिधि भी होंगे। फोरम ऑफ रेरा रेग्युलेटर के गठन पर विचार के लिए 27 तारीख को दिल्ली में कॉन्फ्रेंस रखी गई है।