18 नक्सलियों ने किया आत्मसमर्पण
सुकमा। सुकमा जिले के मरई गुड़ा थाने में18 नक्सलियों ने आत्मसमर्पण किया। सभी नक्सली 5 सालों से नक्सली संगठन में रहकर बड़ी-बड़ी घटनाओं में शामिल रहे। आत्मसमर्पण करने आए सभी नक्सलियों को दस-दस हजार रुपये की राशि भी दी गई। आत्मसमर्पण करने आए नक्सलियों का कहना है कि आंध्रा-उड़ीसा के नक्सली से त्रस्त होकर सरकार की पुनर्वास नीति का लाभ लेते हुए आत्मसमर्पण किया है। यह सभी नक्सली आंध्र प्रदेश के निवासी हैं, सभी नक्सलियों को सुकमा जिले के लाइवलीहुड कॉलेज में रखा जाएगा जो नक्सली जिस काम के काबिल होगा सरकार वह काम भी इन्हें देगी। आत्मसमर्पण करने आए नक्सलियों को देखकर और भी इनके साथी आत्मसमर्पण करने आ सकते हैं।