मालगाड़ी ने कार को मारी टक्कर, 5 गंभीर
जांजगीर-चांपा। जांजगीर में आज सुबह एक दर्दनाक हादसा हुआ। मालगाड़ी ने एक कार को जोरदार टक्कर मार दी, इस हादसे में 11 लोग जख्मी हो गये हैं जिनमें 5 की हालत गंभीर बतायी जा रही है। हादसा अकलतरा क्षेत्र के मुरलीडीह गांव की है।
जानकारी के अनुसार टक्कर इतनी जोरदार थी की कार के परखच्चे उड़ गये। टक्कर के बाद कार काफी दूर तक घसीटती चली गयी। हादसे के वक्त मालगाड़ी औसत रफ्तार से चल रही थी, इसलिए बहुत बड़ा नुकसान नहीं हुआ। सभी घायलों को अकलतरा अस्पताल में भर्ती किया गया था, जहां से 5 लोगों को बिलासपुर रेफर किया गया है. 3 लोगों का इलाज अकलतरा अस्पताल में चल रहा है, वहीं 3 अन्य लोगों को सामान्य चोट आई है. बताया जा रहा है कि घायल परिवार, जांजगीर के धनेली गांव का रहने वाला है, जो बिलासपुर जा रहे थे. अकलतरा के मुरलीडीह गांव के पास निर्माणाधीन एनएच सड़क के किनारे से ये लोग कार से जा रहे थे, रास्ते में सीमेंट प्लांट का मालगाड़ी रेलवे ट्रैक है, जहां मालगाड़ी आ रही थी.कार के ड्राइवर ने मालगाड़ी को नहीं देखा और कार को आगे बढ़ा दी, जिसके बाद मालगाड़ी की चपेट में आकर कार के परखच्चे उड़ गए।