श्री श्याम प्रचार सेवा समिति ने निकाली ध्वजा यात्रा
रायपुर। शुक्ल पक्ष की लक्ष्मीनारायण एकादशी के मौके पर बुधवार को श्री श्याम प्रचार सेवा समिति ने मासिक ध्वजा (निशान) यात्रा हनुमान मंदिर राठौर चौक से निकाली जो विभिन्न मार्गों से होते हुए श्याम मंदिर समता कालोनी पहुंची जहां पूजा-अर्चना की गई।
समिति ने हर माह शुक्ल पक्ष की एकादशी में यह निशान यात्रा निकालने का तय किया है। समिति की ओर से सौरभ अग्रवाल, प्रभात अग्रवाल, सर्वेश शर्मा, विकास जिंदल, विनोद अग्रवाल, सचिन शर्मा, मुकेश अग्रवाल, राकेश अग्रवाल, हेमंत अग्रवाल, शैलेष अग्रवाल, महेश अग्रवाल, भावुक सहित काफी संख्या में पुरूष और महिला सदस्य शामिल रहे।