ये दिग्गी राजा उनको न लोकतंत्र की चिंता थी न मतदाता की जिम्मेदारी की चिंता थी: PM मोदी

ये दिग्गी राजा उनको न लोकतंत्र की चिंता थी न मतदाता की जिम्मेदारी की चिंता थी: PM मोदी

रतलाम। PM नरेंद्र मोदी ने मध्य प्रदेश के रतलाम में चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह पर जमकर बरसे। PM ने कहा कि इनका अहंकार कल भोपाल में भी दिखा है। जब पूरा देश लोकतंत्र का पर्व मना रहा है, अपने प्रतिनिधि चुन रहा है, तब दिग्गी राजा ने वोट डालने की भी जरूरत नहीं समझी। PM मोदी ने आगे कहा कि मैं खुद अहमदाबाद गया था वोट डालने के लिए, देश के राष्ट्रपति और उपराष्ट्रपति अपने मताधिकार का प्रयोग करने के लिए लाइन में लगे थे। बता दें कि भोपाल सीट से कांग्रेस प्रत्याशी दिग्विजय सिंह राघौगढ़ में मतदान करने नहीं गए।

दिग्विजय सिंह द्वारा वोट नहीं डाले जाने के बाद भोपाल से भाजपा प्रत्याशी प्रज्ञा ठाकुर ने भी निशाना साधा। प्रधानमंत्री ने इस दौरान दिग्विजय सिंह को नसीहत भी दी और कहा कि दिग्गी राजा, लोकतंत्र में पसंद-नापसंद हो सकती है, आपकी यहां के मुख्यमंत्री से खींचतान हो सकती है, संभव है आपको यहां का उम्मीदवार पसंद न हो फिर भी आपको अंदर जाना था, उंगली दबाए बिना वापस आना था, कम से कम इतना तो कर देना था।

गौरतलब है कि वोट नहीं दे पाने पर दिग्विजय सिंह ने अफसोस जताते हुए संवाददाताओं से कहा था कि मैं वोट देने नहीं जा पाया और इस बात का मुझे दु:ख है। अगली बार मैं अपना नाम भोपाल में दर्ज करवा लूंगा। हालांकि इससे पहले दिग्विजय सिंह ने कहा था कि मैं मतदान करने का प्रयास जरूर करूंगा।

संबंधित समाचार

Leave a Comment

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.