साध्वी के संकल्प पत्र पर चुप क्यों हैं भाजपाई
रायपुर। राजनीतिक दलों के कथनी व करनी में क्या फर्क होता है इस चुनाव में साफ तौर पर दिख रहा है। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर लोकसभा सीट पर जब कांग्रेस प्रत्याशी प्रमोद दुबे ने अपने लोकसभा क्षेत्र के एजेंडा को लेकर अलग से घोषणा पत्र जारी किया था तब प्रदेश के भाजपा नेताओं ने जमकर खिल्ली उड़ाई थी कि क्या उन्हे कांग्रेस के राष्ट्रीय घोषणा पत्र पर भरोसा नहीं है कि अलग से घोषणा पत्र जारी करने की नौबत आ गई। अब उन्ही के फायर ब्रांड प्रत्याशी प्रज्ञा ठाकुर जो कि मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल से प्रत्याशी हैं,उन्होने स्मार्ट सिटी व स्किल डेवलपमेंट जैसे विषयों को लेकर अलग से संकल्प पत्र जारी किया है। स्थानीय कांग्रेस नेता जो कि इन दिनो प्रचार के सिलसिले में भोपाल में हैं सवाल उठाया है कि क्या भाजपा नेताओं के पास इस दोमुंहेपन का जवाब है? या उन्हे अपने राष्ट्रीय घोषणा पत्र पर भरोसा नहीं हैं।